• Tuesday, 29 July 2025
ब्लॉक ऑफिस से स्टाफ का बाइक चोरी। सीसीटीव में चोर कैद! पहचानिए..

ब्लॉक ऑफिस से स्टाफ का बाइक चोरी। सीसीटीव में चोर कैद! पहचानिए..

stmarysbarbigha.edu.in/

बरबीघा।

बरबीघा में बाइक चोर गिरोह का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। चोर का चैलेंज लगातार सामने आ रहा और 2 दर्जन से अधिक बाइक की अबतक तक चोरी हो चुकी है। इतना ही नहीं चोर का दुस्साहस कि ब्लॉक ऑफिस में लगा बाइक को चुरा लिया। चोरी करते हुए चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद है परंतु चोर का अभी तक पता नहीं चल सका।

सीसीटीवी में हुआ सब कुछ कैद

ब्लॉक में बाइक चोरी करने के लिए आया चोर सीसीटीवी में पूरी तरह से कैद है।

कैद चोर टोपी पहने हुए हैं और पहले आ कर देखता है कि बाइक लगाने वाला कहां बैठा है। फिर वहां से बाइक ले जाकर थोड़ी दूर पर लगाता है और वहां से फिर आराम से बाइक चालू कर चला जाता है।

किसकी थी बाइक

स्थानीय प्रखण्ड कार्यालय परिसर से वाईक चोर गिरोह के बदमाशों ने एक कार्यपालक सहायक विमल कुमार विमल की कीमती अपाची वाईक को चुरा लिया। यह घटना शनिवार को घटी। पीड़ित कार्यपालक सहायक प्रखण्ड के सामस पंचायत में पदस्थापित है।

मिनट में गायब

कार्यालय के कार्य से वह अपने उजले रंग की अपाची वाईक से प्रखण्ड कार्यालय परिसर पहुंचा था। वाईक बाहर में खड़ा करके वह अंदर कार्यालय में प्रवेश किया। उसी दौरान चोरो ने उसकी वाईक को चुरा लिया।

DSKSITI - Large

पीड़ित नालन्दा जिले के बिंद थाना क्षेत्र में पड़नेवाले नौरंगा गांव का रहनेवाला बताया गया है। घटना के सम्बंध में एक प्राथमिकी स्थानीय थाना में अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराई गई है। शहर में वाईक चोरी की घटना थम नही पा रही है।

ब्लॉक से पहले भी गाड़ी की चोरी हो चुकी है

प्रखंड परिसर में लगे हुए बाइक की पहले भी चोरी हो चुकी है परंतु किसी बाइक का अभी तक पता नहीं चला है। इसी तरह बरबीघा के विभिन्न मोहल्लों से लगातार बाइक की चोरी हो रही है जिससे आम लोग नाराज हैं।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like