 
                        
        फेरी करने वाले का सरेआम दिन में छीन लिया मोपेड, कार्रवाई नहीं
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा सदर प्रखंड के सरिका गांव निवासी सत्येंद्र कुमार फेरी करके परिवार का भरण पोषण करते थे। गांव में छोटा सा दुकान भी चलाते थे। परंतु रास्ते में दबंग ने दिन में ही उनका मोपेड भी छीन लिया। उस पर लदे सामान को भी छीन लिया। रुपए भी छीन लिए । 29 नवंबर को हुई इस घटना की प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई। चिन्हित किए गए अभियुक्त का नाम भी दिया गया। परंतु पुलिस के द्वारा अभी तक किसी अभियुक्त की ना तो गिरफ्तारी की गई न ही मोपेड और सामान को बरामद किया गया। थक हार कर निराश दुकानदार इधर-उधर अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं।
 
                                
                                
                                                इस संबंध में पीड़ित ने बताया कि सारिका गांव निवासी रामवृक्ष यादव, गौतम कुमार इत्यादि के द्वारा दिन में ही इस घटना को अंजाम दिया गया। उनका TVS छीन लिया गया । उस पर लदे सामान भी रख लिया। और 10,000 से अधिक रुपए यह भी छीन ली। प्राथमिकी दर्ज कराई गई। उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई। वहां जाकर लोगों ने गवाही दी थी। परंतु चिन्हित अपराधियों के अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। अपराधी के द्वारा केस करने पर जान मारने की धमकी भी दी गई थी। इस वजह से डरे सहमे लोग आवेदन देकर उच्च अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं। परंतु किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उधर स्थानीय पुलिस ने कहा है कि गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            