 
                        
        नदी में नाव पलटने से बाल-बाल बचे मोदी बंधु : आधी रात तक तैर कर बचाई जान
 
            
                घाटकुसुंभा, शेखपुरा
घाटकुसुंभा प्रखंड के पानापुर पंचायत अंतर्गत जितवारपुर गांव के पास नाव पलटने से मोदी बंधु बाल-बाल बचे। इस घटना में मोदी बंधुओं का भारी नुकसान हुआ और किराना की दुकान में बिक्री के लिए ले जाया जा रहा ढाई लाख रुपए की सामग्री नदी में डूब गई। किसी तरह आधी रात तक नदी में तैर कर दोनों भाई ने जान बचाई।

इस संबंध में ग्रामीणों से मिली सूचना में बताया गया कि लखीसराय जिले के रेपुरा गांव निवासी सुरेंद्र मोदी और उपेंद्र मोदी दुकान में बिक्री के लिए भारी मात्रा में सामग्री लखीसराय बाजार से खरीद कर अपने गांव रेपूरा जा रहे थे। उन लोगों ने मोरमा गांव के पास नाव पर सवार सभी सामग्री लादी थी । जितवारपुर के पास पहुंचने पर तेज धार और तेज हवा के कारण नाव पलट गया। बाद में आधी रात तक नदी में तैरते हुए लोगों ने अपनी जान बचाई।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            