• Friday, 31 October 2025
मॉडर्न इंस्टीच्‍यूट में 11वीं वर्ग के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू।

मॉडर्न इंस्टीच्‍यूट में 11वीं वर्ग के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू।

Vikas

बरबीघा

प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान मॉडर्न इंस्टीच्यूट के 11वीं वर्ग में नामांकन की प्रक्रिया एक जून से शुरू हो जाएगी। नामांकन के लिए छात्र/छात्राओं का मैट्रीक का ई-मार्क शीट, आधार कार्ड (छाया प्रति) और दो पासपोर्ट साईज का कलर फोटो की जरूरत होती है। संस्थान की सहायक निदेशिका श्रीमती शाजिया हसन ने कहा कि प्राय: ऐसा देखा गया है कि इस क्षेत्र के बच्चों का इंग्लिश बहुत कमजोर होता है उसका मुख्य: कारण है मैट्रीक में इंग्लिश विषय की अनिवार्यता न रहना है जिसके कारण बच्चें इंग्लिश विषय पर शुरू से ध्यान नहीं दे पाते है और उसका बेस कमजोर हो जाता है और कम्‍पीटिशन की परीक्षा में इंग्लिश संबंधित विषयों से प्रश्नों के पूछे जाने पर विद्यार्थी सही जबाब नहीं दे पाते है।

DSKSITI - Large

इन सभी को दूर करने आधुनिक तकनीक के साथ बायोलॉजी के बाद इंग्लिश विषय की पढाई शुरू की गई है। 11 वीं बायोलॉजी और इंग्लिश क्लास का ऑनलाईन संचालन पंद्रह जून से शुरू हो जाएगा। ऑनलाईन पंजीयन के लिए संस्थान के बेबसाईट- डब्लू डब्लू डब्‍लू डॉट एमआईबी डॉट को डॉट इन पर जाकर पंजीयन कर सकते है ।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like