• Saturday, 23 November 2024
बारहवीं परीक्षा में मॉडर्न इंस्टीच्यूंट के Students का दबदबा बरकार

बारहवीं परीक्षा में मॉडर्न इंस्टीच्यूंट के Students का दबदबा बरकार

DSKSITI - Small

बरबीघा

बरबीघा के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान मॉडर्न इंस्टीच्यूट के छात्र-छात्राओं में उत्कृष्ट अंक लाने वालों में गोपाल कुमार (93), अंजली कुमारी (83), आकांक्षा कुमारी (83), शिवाणी कुमारी (81), राधा कुमारी (81), अमित त्रिवेदी (76), शशिकांत कुमार (76), सबा परवीण (74), सूरज कुमार (74), अनुमेहा कुमारी (74), सुनिधि शर्मा (72), करिश्मा (72), आदि का नाम शामिल है। ये सभी नम्बर सिर्फ बायोलौजी विषय से संबंधित है।

इस संस्थान से कुल 148 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था जिसमें सभी 148 विद्यार्थी ने बायोलौजी विषय में सफलतला प्राप्त की । संस्थान के निदेशक ने अपने संबोधन में कहा कि परिश्रम कभी बेकार नहीं जाता इसलिए यदि आप सकारात्ममक सोचो के साथ कठोर श्रम करते रहेंगें तो अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल करे लेंगें। दूरभाष के माध्यम से संस्थान के छात्र गोपाल कुमार ने कहा कि संस्थान के निदेशक द्वारा जो टीचिंग मेथेड इस्तेामाल किया जाता है वे बहुत ही उपयोगी होते है।

DSKSITI - Large

प्रत्येक दिन पिछले दिनों की पढाई से संबंधित ओरल टेस्ट लेना हम सभी विद्यार्थियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। छात्रा अंजली कुमारी ने बताई कि संस्थान के द्वारा बच्चों को आधुनिक तरीको के द्वारा अध्यायन करवाना तथा बेहतर दिशा-निर्देश के कारण ही प्रत्येक वर्ष बेहतर परिणाम आते है।

आकांक्षा कुमारी ने बताई कि संस्थान के द्वारा प्रत्येक चैप्टर के समाप्ति के बाद टेस्ट लेना और उत्तर-पुस्तिका का मूल्यांकन करने के बाद बच्चों को वापस देना ताकि बच्‍चों को पता चल सके कि उन्होनें कहॉं गलती की जिसके कारण बच्चों के परिणाम बोर्ड परीक्षा में भी बेहतर आते है। मैं चाहती हूँ कि अपनी कैरियर मेडिकल क्षेत्र में बनाउँ। संस्थान के निदेशक ने सभी उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्‍ज्‍वल भविष्य की कामना की।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From