• Sunday, 05 May 2024
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने रोजगार-सह-मार्ग दर्शन मेला का किये उद्घाटन

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने रोजगार-सह-मार्ग दर्शन मेला का किये उद्घाटन

DSKSITI - Small

शेखपुरा

जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह शेखपुरा एवं पुलिस अधीक्षक दयाशंकरने संयुक्त रूप से आज इस्लामियाँ स्कूल परिसर में जीविका द्वारा आयोजितरोजगार-सह-मार्ग दर्शन मेला का दीप प्रजवल्लित कर उद्घाटन किये। जीविका केडी॰पी॰एम॰ अनीशा के द्वारा आगत सभी अतिथियों का बुक्के देकर सम्मानित किया गया।जीविका दीदीओं के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किये। खेल परिसर में 10 निजी कम्पनिया एवं अन्य के द्वारा आकर्षक स्टाललगाया गया था। प्रतिकूल मौसम के बावजूद भी सभी कान्टरों पर काफी संख्या मेंबेरोजार युवक एवं युवतियाँ रोजगार पाने के लिए अवसर का इन्तजार कर रहे थें।

 जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक संयुक्त रूप सेसभी काॅन्टरों का निरीक्षण किये एवं बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार सुलभकराने के लिए कई निर्देश दिये। जिला निबंधन-सह-परामर्श केंद्र के काॅन्टर परउपस्थित कर्मियों को निर्देश दिये कि कौशल प्रशिक्षण के लिए काॅन्टर पर ही आॅनलाईनआवेदन की सुविधा प्रदान करें। जिलाधिकारी ने सभी काॅन्टरों पर भ्रमण कर फीडबैक प्राप्त किये।

DSKSITI - Large

जीविका शेखपुराग्रामीण युवाओं के लिए कौशल विकास एवं नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत दीन दयालउपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत आज रोजगार-सह-मार्ग दर्शन मेला का आयोजनकिया गया। आज इस मेला में 1250 युवकों/युवतियोंके द्वारा निबंधन कराया गया। इसमें से 250 युवकों को ट्रेनिंग एवं पलेसमेंट के लिए चयनित किये गये। 100 युवकों को विभिन्न कम्पनियों के द्वारा आॅफरलेटर दिया गया। जीविका की डी॰पी॰एम॰ अनीशा के द्वारा जिले में चलायी जा रही जीविकाके परियोजना के बारे में संक्षिप्त विवरण दी उन्होंने बताया कि जिले में 4753 समूहों का गठन कर लिया गया है। इसमें 6 करोड़ 58 लाख रूपये की परिकर्मी निधी परियोजना द्वारा उपलब्ध कराईगयी है। इससे महिलाओं के द्वारा मुर्गी पालन, मवेशी पालन, मसरूम उत्पादन,आदि व्यवसाय के द्वारा जीविकोपार्जन कर रही है।

 इस कार्यक्रम में शशिकांत आर्य, वरीय कोषागार पदाधिकारी, सत्येन्द्र त्रिपाटी जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारीसत्येन्द्र प्रसाद जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, राजेश कुमार एल॰डी॰एम॰, जिला नियोजन पदाधिकारी, प्रबंधक रोजगार आनंद शंकर प्रबंधक संचार रवि केसरी केसाथ-साथ जीविका टीम के कई पदाधिकारी उपस्थित थें।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From

You May Also Like