 
                        
        वैक्सीन बुकिंग में भारी लापरवाही: नहीं हो रही बुकिंग : सीट है खाली
 
            
                वैक्सीन बुकिंग में भारी लापरवाही: नहीं हो रही बुकिंग : सीट है खाली
शेखपुरा
शेखपुरा जिले में वैक्सीन बुकिंग करने वालों के द्वारा स्लॉट देने में गड़बड़ी का मामला लगातार सामने आ रहा है। इसी तरह की गड़बड़ी के वजह से सोमवार की सुबह से वैक्सीनेशन का सीट तो दिखा रहा है परंतु सीट की बुकिंग नहीं हो रहा।
इससे युवाओं में काफी नाराजगी है। वैक्सीनेशन को लेकर बड़ी संख्या में जिले के युवा जागरुकता रखते हैं और उनके द्वारा सीट मिलते ही तत्काल उसे बुक कर लिया जाता है। हालांकि सीट के अवेलेबल होने की कोई समय सीमा निर्धारित नहीं होने से युवाओं को परेशानी होती रही है और वे सीट बुकिंग को लेकर सुबह से लेकर देर रात तक सीट बुकिंग को लेकर परेशान रहते हैं और मोबाइल चेक करते रहते हैं।
परंतु सोमवार को युवाओं को एक अलग ही परेशानी झेलनी पड़ रही है। जिले के सभी अस्पतालों में सीट अवेलेबल तो दिखा रहा परंतु उसकी बुकिंग नहीं हो रही है। बरबीघा में डेढ़ सौ सीट दिखाया जा रहा है। परंतु उसकी बुकिंग में परेशानी हो रही है। युवा बताते हैं कि जब सीट बुकिंग करते हैं तो उसका ऑप्शन नहीं आता।
सीट बुक नहीं हो रहा है। उधर विभागीय सूत्रों ने बताया कि लॉक खोलने वाले स्वास्थ विभाग के कर्मियों की लापरवाही से यह परेशानी हुई है । बताया जाता है कि बुकिंग को लेकर दूसरे डोज का सीट दे दिया गया है जबकि उसकी का समय अभी नहीं आया है इस वजह से सीट बुकिंग में लोगों को परेशानी हो रही है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            