 
                        
        सर्वे में जमीन चढ़ाने को लेकर गोतिया में विवाद, दूसरे दिन भी भयंकर मारपीट
 
            
                सर्वे में जमीन चढ़ाने को लेकर गोतिया में विवाद, दूसरे दिन भी भयंकर मारपी
शेखपुरा
शेखपुरा में जमीन सर्वे का काम विभिन्न पंचायतों में चल रहा है। वही सर्वे की जमीन को चढ़ाने को लेकर जमकर विवाद भी हो रहा है। कई जगह मारपीट की घटनाएं हो रही है। मंगलवार को कुसुंभा में दो पक्षों के बीच इस को लेकर मारपीट हुई थी।
बुधवार की सुबह भी मारपीट की घटनाएं घटी। मारपीट में कई लोग जख्मी हुए हैं। जख्मी लोगों को सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है। जख्मी में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जा रहा है। घायल की स्थिति ज्यादा गंभीर है। कल भी मारपीट में सभी लोग जख्मी हुए थे।
जमकर मारपीट, कई जख्मी
सर्वे जमीन के विवाद में मारपीट की वजह से सिया शरण यादव, सुबोध यादव इत्यादि लोग जख्मी हुए हैं। बताया कि जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। सर्वे में जमीन चढ़ाने को लेकर विवाद के बीच कल भी मारपीट की घटना घटी थी। वहीं आज सुबह भी भीषण रूप से मारपीट किया गया है। आपसी जमीन विवाद में मारपीट में सिया शरण यादव के साथ सुबोध यादव भी जख्मी है ।
बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी गई थी। कल ही पुलिस की पहल होती तो विवाद नहीं बढ़ता। पुलिस के द्वारा इस मामले में बहुत सक्रियता नहीं दिखाई जा रही है। इसी वजह से दोनों के बीच मारपीट की दूसरी बड़ी घटना घट गई है।
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            