• Monday, 22 December 2025
गांव के खेत में मृत मिले कई कई कौवे, बर्ड फ्लू की आशंका

गांव के खेत में मृत मिले कई कई कौवे, बर्ड फ्लू की आशंका

Vikas

बरबीघा

शेखपुरा जिले में भी बर्ड फ्लू की दस्तक से लोग सहमे हुए हैं। पहले शेखपुरा नगर के कटरा चौक पर 4 कबूतर मृत पाए गए। फिर मिर्जापुर गांव में भी कौवे मृत मिले । वहीं गुरुवार को बरबीघा के तोयपर गांव में आधा दर्जन से अधिक कौवे गांव में मृत पाए गए।

DSKSITI - Large

जिसके बाद गांव के लोग सहमे हुए हैं। मृतकों कौवे के पाए जाने पर बर्ड फ्लू की आशंका लोग व्यक्त कर रहे हैं । जबकि पशुपालन विभाग के द्वारा इस पर कोई पहल नहीं की जा रही है। इस संबंध में गांव निवासी कमल कुमार ने बताया कि गांव के लोग जब खेत की तरफ जा रहे थे तो पहले एक कौवा को मृत पाया। फिर आगे जाने के बाद आधा दर्जन से अधिक में मृत मिले हैं। लगातार इतनी कौवे के मृत रहने की वजह से गांव में बर्ड फ्लू की आशंका से लोग डरे हुए हैं । हालांकि गांव के किसी व्यक्ति के द्वारा पशुपालन विभाग को इसकी सूचना नहीं दी गई है।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From