 
                        
        जननायक की जयंती पे बेरोजगारी को लेकर मानव श्रृंखला
 
            
                शेखपुरा
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के द्वारा सोमवार को एक दिवसीय बैठक आमंत्रण उत्सव हॉल कच्ची रोड में किया गया । इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष महेंद्र कुशवाहा ने किया।
इस बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव इंजीनियर अजय कुशवाहा उपस्थित थे। यह बैठक 24 जनवरी की तैयारी में चाहिए। शिक्षा एवं रोजगार के लिए मानव कतार एवं 21 जनवरी शेखपुरा शहर में साइकिल रैली की तैयारी को लेकर बुलाया गया था।


 
                                
                                
                                                अजय कुशवाहा ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को जनता को अपने कार्य का रिपोर्ट कार्ड देने की बजाय गांव गांव धूम का प्रवचन दे रहे हैं ।
बिहार में पिछले 15 सालों में रोजगार की समस्या भी बड़ी है। कई संस्थानों के रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख किया गया है कि राज्य में पिछले 15 सालों में रोजगार के लिए पलायन में 25 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। पूरे बिहार में कहीं कल कारखाने नहीं है। इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के 24 जनवरी को शिक्षा एवं रोजगार के सवाल पर रालोसपा ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर मानव कतार लगाने का फैसला किया और इस मानव कतार को राष्ट्रीय युवा विद्यार्थी परिषद के सचिव तुषार कुमार ने समर्थन करने का फैसला लिया।
उन्होंने कहा इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़के हिस्सा लेंगे। इस मौके पर राज्य परिसद सदस्य सह प्रदेश महासचिव बिपिन चौरसिया, युवा जिला अध्यक्ष देवन मुखिया, प्रेम कुमार गुप्ता मीडिया प्रभारी सह छात्र जिला अध्यक्ष, रविंद्र कुशवाहा, देवेंद्र कुशवाहा ,सुनील रजक ,अमीर कुमार, अनीश कुमार धारी ,राम प्रसाद दास, प्रमोद यादव , जयहिंद महतो, बलेश्वर यादव, सतेंद्र सिंह अहित अन्य लोग उपस्थित थे।


इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            