• Saturday, 18 May 2024
चुनाव में विदेशी शराब की व्यवस्था कर रहे माफिया, भारी मात्रा में बरामद, एक गिरफ्तार

चुनाव में विदेशी शराब की व्यवस्था कर रहे माफिया, भारी मात्रा में बरामद, एक गिरफ्तार

DSKSITI - Small

शेखपुरा

शेखपुरा जिले में शराब को लेकर चुनाव में इस की दस्तक शुरू हो गई है। माफिया बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जमा करने में लगे हुए हैं । वहीं गुप्त सूचना पर छापेमारी में विभिन्न जगहों से विदेशी शराब की बरामदगी हो रही है । शनिवार को बरबीघा से 24 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया एवं रंजन यादव नामक युवक को गिरफ्तार किया गया।

यह घटना गंगटी गांव का है। वही 18 कार्टन विदेशी शराब मटोखर से आगे पुल के पास से बरामद किया गया। हालांकि माफिया और गाड़ी दोनों भागने में सफल रहे।

DSKSITI - Large

उत्पाद विभाग टीम ने पकड़ा

शनिवार की रात्रि उत्पाद विभाग की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बरबीघा प्रखण्ड अंतर्गत गंगटी गांव में छापामारी कर 24 कार्टन विदेशी शराब बरामद करने में सफलता पाई। इस बाबत उत्पाद अधीक्षक विपिन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने जे बाद उत्पाद विभाग की एक टीम को भारी संख्या में पुलिस बल के साथ गंगटी गांव भेजा गया। गांव के रंजय यादव के घर के पीछे झाड़ियों में छुपाकर कर रखे विदेशी शराब एक बड़ी खेप को बरामद किया गया। छापामारी का नेतृत्व उत्पाद निरीक्षक पीयूष कुमार ने किया। घटना स्थल से 375 एमएल वाला शराब से भरे बोतलों को 23 कार्टन इम्पीरियल ब्लू ब्रांड के विदेशी शराब और 180 एमएल युक्त एक कार्टन मैकडुअल ब्रांड का शराब बरामद किया गया। बरामद शराब को जब्त कर लिया गया। जबकि शराब तस्कर रंजय यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

कार सहित 18 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद

शेखपुरा नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर क्षेत्र से सटे मटोखर दह के पास यह सफलता पाई। पुलिस ने चुनाव की पवित्रता को प्रभावित करने के प्रयास में उतारी जा रही बड़ी खेप को पुलिस ने जप्त कर लिया। पुलिस ने 18 कार्टून अंगेजी शराब बरामद कर लिया। इसमें कुल 161.700 लीटर शराब पाया गया है। पुलिस ने शराब लड़ा एक वाहन मारुती स्वीफ्ट भी जप्त कर लिया है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष बिनोद राम ने बताया कि देर रात में पुलिस को सूचना मिली कि मटोखरदह के पास शराब तस्कर भारी मात्रा में शराब की खेप उतार रहे हैं। इस सूचना पर सदर थाना पुलिस उनके नेतृत्व में घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी. पुलिस ने पाया कि मटोखर रेलवे स्टेशन के पास एक मारुती स्वीफ्ट खड़ी है। वहां पुलिस को देखकर शराब तस्कर और उसके सहयोगी फरार हो चुके थे। वाहन की तलाशी के बाद उसमे इम्पेरियल ब्लू अग्रेजी शराब के 18 कार्टून मिला। पुलिस ने वाहन सहित शराब को क्ज्बे में लेकर थाना में जमा करा दिया है. इस सम्बन्ध में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। पुलिस इस सम्बन्ध में शराब तस्कर तक पहुचने के प्रयास तेज़ कर दिया है। चुनाव को लेकर शराब पर पुलिस की कड़ी नजर लगी हुई है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like