 
                        
        अरे ये क्या हुआ: प्रेमविवाह पड़ा भारी, ससुर ने कर दी दामाद की हत्या..
 
            
                शेखपुरा न्यूज़ ब्यूरो
शेखपुरा जिले के कुसुम्भा थाना क्षेत्र के खाखड़ा गांव में ससुर ने दामाद की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक युवक बबुआ मांझी ने आरोपी ससुर सिंघेश्वर मांझी की पुत्री से प्रेम विवाह किया था। दोनों एक ही गांव के निवासी थे।
इसी मामले में नाराज ससुर ने युवक दामाद की पीट पीट कर हत्या कर दी। मामले में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। यह प्राथमिकी मृतक युवक के पिता इंद्रदेव मांझी के द्वारा दर्ज कराई गई है।
हुआ था प्रेम विवाह
थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि मृतक युवक बबुआ मांझी ने 3 साल पहले प्रेम विवाह कर लिया था और इसी से मृतक के ससुर नाराज चल रहे थे। इधर हुए विवाद के बहाने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कप्तान दयाशंकर ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दल के द्वारा छापेमारी की जा रही है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            