• Saturday, 23 November 2024
लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू, मुख्य निर्वाचन आयुक्त बिहार ने की वीसी

लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू, मुख्य निर्वाचन आयुक्त बिहार ने की वीसी

DSKSITI - Small

शेखपुरा

मुख्य निर्वाचन आयुक्त बिहार के द्वारा लोक सभा आम निर्वाचन 2019 को सम्पन्न करने के लिए वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग आहुत की गई है। इस में बताया गया है कि 17.02.2019 को जिला के सभी मतदान केन्द्रो पर मतदाता सूची का वाचन संबंधित सभी बी0एल0ओ0 करेगें।

जिले में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 497 है। सभी बी0एल0ओ0 कल 17.02.2019 (रविवार) को सभी बी0एल0ओं0 अपने-अपने केन्द्रों पर 10 बजे पूर्वाहन से 5 बजे तक उपस्थित रहेगे। सभी मतदान केन्द्र पर बी0एल0ओ0 अद्यतन मतदाता सूची एवं प्रपत्र 6,7,8 उपस्थित रहेगें। तथा प्रपत्रों के साथ दिये गये काॅलम में मोबाईल एवं ई-मेल का संग्रह करेगें। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलधिकारी को मतदान केन्द्र निगरानी के लिए आवंटित किये गये है। सभी अधिकारी अपने आवंटित सभी मतदान केन्दों पर एक वार अवश्य भ्रमण करेगें और सभी मतदान केन्द्रो पर बी0एल0ओ0 की उपस्थित सुनिश्चित करायेंगे।

सभी मतदान केन्द्रों पर आधारभूत सुविधा का आकलन कर प्रतिवेदन देगे। मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन 22.02.2019 को प्रकाशित किया जाऐगा। सभी मतदान केन्द्रो पर ससमय मिलान किया जाऐगा। प्रशंात शेखर उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन कार्यो की समग्र जानकारी के लिए कोई भी मतदाता हेल्प लाईन संख्या 1950 पर जानकारी प्राप्त कर सकते है। यहाॅ नम्वर प्रत्येक कार्य दिवस को 10 बजे पूर्वाहन से 5 बजे तक कार्यरत रहेगा।

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From