 
                        
        लॉकडाउन 2: सड़क पर निकले हैं अधिकारी और पुलिस घर में रहिए आप
 
            
                लॉकडाउन 2: सड़क पर निकले हैं अधिकारी और पुलिस घर में रहिए आप
शेखपुरा
शेखपुरा जिले में लॉकडाउन के पालन को लेकर अधिकारी और पुलिस सड़क पर निकल गए हैं। लोगों को कड़ी हिदायत दी जा रही है। बस संचालन, सड़क पर निकलने वाले लोग, फल और सब्जी विक्रेता इत्यादि को भी नियम का पालन करने की हिदायत दी जा रही है।
नहीं मानने पर सख्ती की जा रही है। शेखपुरा नगर परिषद में प्रखंड विकास पदाधिकारी के देखरेख में यह अभियान चलाया जा रहा है । इसमें सड़क पर निकलने वाले लोगों की जमकर फटकार लगाई जा रही है। साथ ही साथ सब्जी विक्रेताओं को भी नियम के पालन करने के निर्देश दिए जा रहे हैं ।
पटना जाने वाले सतपाल बस सहित अन्य बसों के संचालन में भी सख्ती दिखाई जा रही है और नियम के विपरीत होने पर कठोर दंड के भुगतने का की बात भी कही जा रही है। बता दें कि 15 मई तक लॉकडाउन बिहार में लगा दिया गया है। बुधवार से ही उसकी शुरुआत हुई है । अधिकारियों के द्वारा इसके पालन में कोताही नहीं हो इस लिए सड़क पर अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस वाले डंडे भी चटका रहे हैं और लोगों को लॉकडाउन के नियम का पालन करने के निर्देश दे रहे हैं।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            