 
                        
        लोजपा और राजद के नेता ने खरीद लिया है नामांकन का पर्चा
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा जिले में नामांकन का आज तीसरा दिन है। शनिवार को नामांकन कराने के लिए आज भी कोई नहीं पहुंचे हैं परंतु नामांकन करवाने के लिए नामांकन का पर्चा खरीदा जाना शुरु हो गया है। शुक्रवार को जहां जिला परिषद के सदस्य अजय कुमार ने नामांकन का पर्चा खरीद लिया था वही शनिवार को भी कई लोगों ने नामांकन का पर्चा खरीदा है।


 
                                
                                
                                                नामांकन का पर्चा खरीदने वालों में लोजपा नेता मधुकर कुमार शामिल है। जबकि राष्ट्रीय जनता दल के नेता विजय सम्राट में नामांकन का पर्चा खरीद लिया है। वहीं पटना के मीठापुर निवासी डॉ दीपक कुमार के नाम से भी पर्चा खरीदा गया है। उसी तरह से शेखपुरा के बंगाली पर मोहल्ला निवासी अवधेश यादव के द्वारा भी नामांकन का पर्चा खरीद लिया गया है।
शाम तक कई और लोगों के पर्चा खरीदने की बात सामने आएगी। हालांकि नामांकन शनिवार को भी किसी ने दाखिल नहीं कराया है। अधिकारियों के द्वारा नामांकन कराने वालों का इंतजार किया जा रहा है। प्रदेश स्तर पर गठबंधन का तालमेल नहीं बैठने से असमंजस की स्थिति बनी हुई है। एनडीए हो अथवा महागठबंधन दोनों तरफ से उहापोह की स्थिति सामने आ रही है। प्रत्याशी अभी तक क्षेत्र भर्मण नहीं कर रहे। जबकि गठबंधन को लेकर जनता में भी काफी असमंजस देखी जा रही है। 8 तारीख तक शेखपुरा जिला का नामांकन अंतिम दिन होगा। जबकि आज नामांकन के तीसरा दिन भी किसी ने नहीं करवाया है।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            