 
                        
        Live: पानी मांग रही महिलाओं पर पुलिस ने चटकाई लाठी
 
            
                Live: पानी मांग रही महिलाओं पर पुलिस ने चटकाई लाठी
शेखपुरा
शेखपुरा नगर परिषद के सबसे प्रमुख मोहल्ला वार्ड संख्या 3 की महिलाओं के द्वारा पिछले कई दिनों से पानी की आपूर्ति नियमित नहीं होने से नाराज होकर रोड जाम कर दिया गया। बुधवार को दिनभर शेखपुरा के दल्लू चौक से लेकर चांदनी चौक रोड को जाम रखा गया। इससे आवागमन बाधित हो गया ।
दिनभर जाम लगे रहने से लोगों को परेशानी हुई अधिकारियों को भी आने जाने में दिक्कत हुई। कई स्कूल बस जाम में फंसे रहे। वहीं शाम में 5:00 बजे जाम हटाने में पुलिस ने लाठी चटका कर जाम को खत्म कराई। इस पुलिस के लाठीचार्ज में कुछ महिलाओं को चोट भी लगी है । दौड़ने भागने के क्रम में महिलाएं गिर भी गई। इससे भी वह घायल हुई है। पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज के बाद सड़क जाम खत्म कराया।
 
                                
                                
                                                इससे पहले नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन वर्मा और प्रखंड विकास पदाधिकारी जाम खत्म कराने की पहल की है परंतु महिलाओं के द्वारा कोई जवाब नहीं दिया जा रहा था। सभी लोग नाकाम हो गए वहीं पुलिस अंत में लाठीचार्ज कर दिया।
हालांकि पुलिस के इस लाठीचार्ज में महिलाओं पर पुरुष पुलिस वालों के द्वारा भी लाठी चटकाई गई है। महिलाओं पर पुलिस के द्वारा लाठी चलाने की कई लोगों ने निंदा की है। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार सहित अन्य लोगों ने इसे गलत बताते हुए पानी के लिए सड़क जाम कर रही महिलाओं के साथ अन्याय बताया है। उधर, थानाध्यक्ष विनोद राम ने कहा कि पुलिस के द्वारा लाठी नहीं चलाई गई है। महिलाओं को वहां से हटाने का प्रयास पुलिस ने किया है ताकि रोड जाम खत्म कराया जा सके।
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            