• Friday, 18 October 2024
छात्रावास में शराब मामला: एबीवीपी ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

छात्रावास में शराब मामला: एबीवीपी ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

DSKSITI - Small

छात्रावास में शराब मामला: एबीवीपी ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन 

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रामाधीन कॉलेज इकाई अध्यक्ष बबन कुमार के नेतृत्व में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिवाकर कुमार को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें विगत दिनों ओबीसी छात्रावास में छापेमारी के दौरान पकड़ी गई शराब के खेप को लेकर कार्रवाई करने को लेकर मांग की गई।

इस संबंध में नगर सह मंत्री निशांत राज ने बताया कि रामाधीन महाविद्यालय में कई महीनो से शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा था जब 6 अक्टूबर की रात छापेमारी की गई तो इस दौरान कारोबारी भागने में सफल रहे लेकिन पांच बोतल विदेशी शराब बरामद की गई लेकिन दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी अभी तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई जिसको लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ने महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा और दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग की गई। 

वहीं विभाग संयोजक आकाश कश्यप ने बताया कि मुंगेर विश्वविद्यालय के द्वारा जब से छात्र संघ चुनाव कराने की सुगबुगाहट तेज हुई तब से कई बरसाती छात्र संगठन महाविद्यालय में नजर आने लगे और महाविद्यालय में अराजकता का माहौल पैदा करने लगे और छात्र राजनीति के आड़ में महाविद्यालय के छात्रावास को अपना अवैध कारोबार का अड्डा बना दिया जहां प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में असामाजिक तत्व जमा होते और नशेबाजी करते थे जिससे आम विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

उत्पाद विभाग के द्वारा छापेमारी करने पर शराब तो बरामद हुई लेकिन कारोबार के मुख्य सरगना का अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई।

छात्रावास में स्वच्छ और भयमुक्त वातावरण बने और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई हो इसी को लेकर विद्यार्थी परिषद के द्वारा प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया और आगे जिला प्रशासन को भी ज्ञापन सौंप कर मामले से अवगत करा जाएगा। 

DSKSITI - Large

ज्ञापन सौंपने वालों में कॉलेज उपाध्यक्ष बिट्टू सम्राट, नीतीश कुमार और राजमणि भी उपस्थित थे।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From