 
                        
        चीनी कम, नमक कम, तेल कम: तभी बचेगा आदमी का दम
 
            
                चीनी कम, नमक कम, तेल कम: तभी बचेगा आदमी का दम
शेखपुरा
शेखपुरा सदर प्रखंड के नगर परिषद क्षेत्र के माहुरी विवाह भवन में रोटरी क्लब शेखपुरा सेंट्रल के तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। रविवार को हुए इस आयोजन में जिले के कई प्रख्यात चिकित्सकों के द्वारा आए लोगों की चिकित्सा की गई। जरूरी दवाई भी दी गई और जांच भी किया गया। जांच शिविर में डायबिटीज जांच, ब्लड प्रेशर जांच, इत्यादि भी किए गए।

चीनी कम नमक का वेलकम
इस चिकित्सा शिविर का उद्घाटन शेखपुरा रोटरी क्लब सेंट्रल के अध्यक्ष सेवानिवृत्त सिविल सर्जन डॉ मृगेंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज के मानव जीवन में आपाधापी और भौतिकवाद का युग हो गया है। ऐसे समय में संयमित खान-पान, रहन-सहन ही आदमी को स्वस्थ रख सकता है। इसके लिए सबसे जरूरी चीनी कम, नमक कम और तेल कम प्रयोग करना है। उन्होंने कहा कि इसकी अधिकता से कई गंभीर बीमारियों से लोग परेशान हो रहे हैं । बीमार होकर अस्पतालों में इलाज के लिए जा रहे हैं। सुबह में टहलना,योग भी बहुत जरूरी है।
                    इस चिकित्सा शिविर में रोटरी क्लब से जुड़े कई लोग उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि के रूप में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ वीरेंद्र कुमार भी शामिल हुए। मौके पर रोटरी क्लब के सचिव हाजी मुमताज, डॉक्टर आरपी सिंह, शंभू प्रसाद मंडल, सचिन शेरगिल, महेंद्र आर्य, ज्योतिष प्रसाद, दीपक कौशिक, संजीव कुमार इत्यादि शामिल हुए। इसका आयोजन वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्रवण प्रसाद के देखरेख में किया गया था।
                                                        
                                
                                     
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            