 
                        
        50 करोड़ की जमीन कौड़ी के भाव: हो गया दाखिल खारिज: बड़ी गड़बड़ी
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा पूरा में 50 करोड़ के जमीन के कौड़ी के भाव। 1000 के स्टांप पर लिखा कर उसका दाखिल खारिज करा लिया गया। विभाग की इस लापरवाही की वजह से ही जमीन में राजस्व का एक करोड़ के आसपास नुकसान हुआ। इस जमीन की कीमत 50 करोड़ आंकी जा रही है। जबकि 1000 के स्टाम्प पर इस का लिखित कराकर उसका दाखिल खारिज हुआ।

अंचला अधिकारी और कर्मचारी की मिलीभगत से करा लिया गया। जब इसका खुलासा हुआ तो जिला प्रशासन जागी और कार्रवाई की गाज अंचला अधिकारी और कर्मचारी पर गिर रही है। इसके लिए जिला अधिकारी को लिखा गया है। भूमि उप समाहर्ता संजय कुमार के द्वारा जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई की बात कही गई है।
इसको लेकर कटनीकोल के सामाजिक कार्यकर्ता समीर हैदर ने मामला उठाया। 14 एकड़ जमीन 1000 के स्टांप पर लिखा लेने की वजह से यह विवाद बढ़ा। जमीन मस्जिद के नाम से दान दे दिया गया था। जिसे दूर के रिश्तेदार से 1000 के स्टांप पर लिखा कर दाखिल खारिज कर दिया गया। पुराने मामले को उठाया गया। दाखिल खारिज को रद्द करते हुए इस पर कार्रवाई की बात कही गई। यह जमीन कटनी कोल से लेकर गिरीहिंडा इत्यादि तक फैला हुआ है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            