• Saturday, 23 November 2024
मोदी सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में 8 और 9 जनवरी को आम हड़ताल..

मोदी सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में 8 और 9 जनवरी को आम हड़ताल..

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

अगले 8 व 9 जनवरी को
केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का आम हड़ताल व् बन्द के समर्थन में सड़क पर उतरने का फैसला बृहस्पतिवार के दिन यहाँ वामदलों ने ली है। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व
फेडरेशन के आह्वान पर 8-9 जनवरी को मोदी सरकार द्वारा मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ देशव्यापी आम हड़ताल व् बन्द के समर्थन की तैयारी में वामदलों का बैठक पण्डित कार्यानंद शर्मा भवन के सभागार में सीपीएम जिला सचिव बीरबल शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।


बैठक में भाकपा माले जिला सचिव विजय कुमार विजय ,माले युवा नेता कमलेश प्रसाद,सीपीआई के प्रभारी सचिव शिवालक सिंह,सीपीआई नेता कृष्णनंदन यादव,केदार राम ,आनंदी सिंह, सहित दर्जनों नेता भाग लिया।

बैठक में कांग्रेस के श्रवण सिंह भी भाग उपस्थित थे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि आम हड़ताल व् बन्द को सफल बनाने हेतु 7 जनवरी को शेखपुरा बाजार के विभिन्न चौक चौराहे पर नुक्कड़ सभा व् माइकिंग से प्रचार प्रसार किया जायेगा और बाजार के तमाम व्यावसायिक बन्धुओ से हड़ताल व् बन्द को सफलता के लिए अपील करेगें।


DSKSITI - Large

साथ ही साथ नेताओं ने कहा केंद्र सरकार श्रम कानूनों को खत्म करके मजदूरो को गुलाम बनाना चाहती है। देश को धर्म सम्प्रदाय के नाम पर बांटना चाहती है और सभी मजदूरो को सम्मानजनक रोजगार व् पूरा वेतन देना नही चाहती है। इसे वामदल कभी बर्दास्त नही करेगी । इस आम हड़ताल व् बन्द को भरपूर समर्थन करेगी।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From