 
                        
        कौन बनेगा करोड़पति की अर्चना मिली बच्चों से, खुश हुए बच्चे
 
            
                शेखपुरा
दूरदर्शन में सोनी चैनल पर प्रसारित होनेवाले प्रमुख कार्यक्रम कौन बनेगा करोडपति कार्यक्रम के क्वेश्चन सेलेक्टर अर्चना शर्मा सोमवार के दिन शहर के एक प्रमुख शिक्षण संस्थान संस्कार पब्लिक स्कूल पहुंचकर स्कूली बच्चों के साथ रूबरू हुई ,इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य विनोद कुमार और सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं भी मौजूद थी , स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में अर्चना शर्मा ने स्कूली बच्चे एवं बच्चियों को संबोधित करती हुई उन्हें प्रतियोगितात्मक बनने की सलाह दी ,
उन्होंने बच्चों को अधिकाधिक प्रश्न निर्माण एवं तत्क्षम उत्तर देने की क्षमता होने के लिए प्रेरित की , उन्होंने कहा कि प्रतिभावी छात्रों को प्रश्नोतर के लिए अलौकिक प्रतिभाशील होने की जरूरत पर बल दी , उन्होंने प्रतियोगिता एवं जीवन में सफल होने के तौर – तरीकों की विस्तृत जानकारी बच्चों को दी ,उन्होंने बच्चों से कई प्रश्न पूछी और बच्चों के प्रश्नों का जबाब दी , शर्मा ने स्कूली बच्चों को शिक्षा का गुर सिखाई , इस कार्यक्रम में बच्चे काफी उत्साहित और प्रसन्न दिख रहे थे , स्कूल के प्राचार्य ने अर्चना शर्मा का भव्य स्वागत किया |
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!

 
                                                                                                                                            