 
                        
        पुलिस और चालक को दिया जा रहा ट्रैफिक नियमों का ज्ञान
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पुलिस पदाधिकारी, पुलिसकर्मी, सिपाही, जवान और वाहन के चालकों को ट्रैफिक नियमों का ज्ञान दिया जा रहा है। इसके लिए वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में वर्कशॉप आयोजित हुआ। जिसमें पुलिस के पदाधिकारियों को नए नियम के अनुसार चालान काटने के लिए बताया गया। ₹100 के चालान काटने की प्रवृत्ति से बचने की सलाह दी गई।
डीटीओ शशि शेखरम के द्वारा यह सलाह दिया गया। इस बैठक में जिले के सभी थाना के प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

 
                                
                                
                                                निजी स्कूल संघ के चालक को ट्रेनिंग
जबकि निजी विद्यालय संघ के वाहन चालकों के वर्कशॉप में ट्रैफिक नियमों का ज्ञान दिया गया। ट्रैफिक नियम बताने के लिए औरंगाबाद ड्राइविंग स्कूल के ट्रेनर रोहित कुमार पहुंचे। मौके पर निजी विद्यालय संघ के सचिव विनोद कुमार ने मामले को ऑर्गेनाइज किया। डीटीओ शशि शेखरम भी उपस्थित रहे। सीट बेल्ट बांधने, हेलमेट लगाने, गति सीमा के अंदर वाहन चलाने और रोड पर ट्रैफिक से जुड़े सिम्बल पहचान के बारे में भी चालक को बताया गया। ताकि यातायात के नियम का पालन हो।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            