 
                        
        किसानों से धान खरीदने में गड़बड़ी की अब होगी जांच
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा में किसानों से 17 हजार 32 मैट्रिक टन धान खरीदने का मामला सामने आया। यह धान खरीद जिले में धान की कम उपज और टारगेट से अधिक किया गया। बाद में इसकी खबर प्रकाशित होने पर जिला अधिकारी के द्वारा टीम गठित कर इसकी जांच कराई जा रही है।


 
                                
                                
                                                इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया है कि डीडीसी को बरबीघा तथा शेखोपुरसराय में जांच करने का जिम्मा दिया गया है। जबकि एडीएम को अरियरी तथा चेवाड़ा एवं लोक जन शिकायत पदाधिकारी को शेखपुरा तथा घाट कुसुंबा प्रखंड में धान खरीद की जांच करने का जिम्मा दिया गया है।
जिला अधिकारी के द्वारा सख्ती से इसे जांचने की बात कही गई है। इस जांच में पैक्सों और व्यापार मंडलों के साथ-साथ राइस मिल तक शामिल किया जाएगा। बताया जा रहा है कि जांच सख्ती से किए जाने पर व्यापारियों से धान खरीद कर अनुदान का गड़बड़ी करने का मामला बड़े पैमाने पर सामने आ सकता है।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            