 
                        
        डीएम का क्विक एक्शन: सर्वे में उगाही की जांच। मामला सच। नौकरी से बर्खास्त होगें अमीन..
 
            
                बरबीघा।
शनिवार को sheikhpuranews.com
पर अमीन के द्वारा सर्वे की जमीन चढ़ाने के लिए रुपैया उगाही की खबर देखते ही शेखपुरा डीएम ने त्वरित एक्शन लेते हुए जांच दल मौके पर रवाना कर दिया और शनिवार की दोपहर जांच टीम पहुंची तथा sheikhpuranews.com के प्रतिनिधि को भी बुलाया।

मौके पर ग्रामीणों ने जांच दल को अमीन के द्वारा पैसा लिए जाने की बात बताई तथा 20 लाख के टारगेट की भी बात कही।
क्या है मामला
बिहार सरकार के द्वारा बिहार को डिजिटल युग में ले जाने के लिए डिजिटल सर्वे का काम कराया जा रहा है। इस सर्वे की जिम्मेवारी अमीन को दी गई है जिसके द्वारा पंचायत में सर्वे किया जा रहा है। इस सर्वे में अमीन के द्वारा जमकर रुपए की उगाही की जा रही है।
यह मामला शेखपुरा जिला के बरबीघा प्रखंड के जयरामपुर थाना के ऊखदी गांव का है। गांव में अमीन मनीष कुमार के द्वारा प्रत्येक केबाला अथवा खेत पर दो हजार की उगाही जा रही थी।

नहीं देने वाले किसान को भगा दिया जा रहा था।
मौके पे ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत की। ग्रामीण चुन्नू यादव, रविंद्र यादव, रंजीत यादव सहित अन्य किसानों ने जांच दल को बताया कि प्रत्येक किसान से 2000 प्रति केवाला अथवा प्रति खेत अमीन द्वारा वसूली की गई है।
मामले की जांच के बाद सही पाए जाने पर एवं एडीएम सत्य प्रकाश ने बताया कि यह बहुत ही संगीन मामला है और इस मामले में कार्रवाई की जाएगी और इसमें अमीन को बर्खास्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
 
                                
                                
                                                विभिन्न पंचायतों में अमीन के द्वारा उगाही की जा रही है। इसी तरह की उगाई करने की शिकायत कुटोत पंचायत निवासी नवीन सिंह के द्वारा भी की गई है जबकि पिंजड़ी गांव किसानों के द्वारा भी सर्वे के नाम पर जमकर पैसे वसूली की बात कही जा रही है।
जांच दल के जाने के बाद किसान चुन्नू यादव, रंजीत यादव इत्यादि ने बताया कि इसकी शिकायत जिला कार्यालय में जाकर किए जाने पर वहां मौजूद कर्मचारियों ने कहा कि कुछ ले दे कर मामला को खत्म कर लीजिए इसमें किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं होगी।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            