 
                        
        शिक्षक दिवस पे संत मेरिस इंग्लिश स्कूल में विद्यार्थियों को मिला पुरस्कार
 
            
                बरबीघा
संत मेरिस इंग्लिश स्कूल में आयोजित समारोह में प्राचार्य प्रिंस पीजे और निदेशिका दीप्ती ने विद्यार्थियों को खेल में अब्बल आने पर सम्मानित और पुरस्कृत किया ।

मौके पर प्राचार्य प्रिंस ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी उनके संस्थान में अनुशासन और शैक्षणिक गुणवत्ता पर विशेष ध्यान इसीलिए रखा जाता है।
 u
u
क्योंकि यहां के शिक्षकों में शिक्षा दान की परंपरा का निर्वहन किया जाता है। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी से सीख लेने की जरूरत है। शिक्षा और सादगी उनके जीवन का मूल आधार था।

इस मौके पर शिक्षक सुधांशु कश्यप, हिमांशु कश्यप, जवाहर कुमार , शब्बीर हुसैन सहित अन्य उपस्थित रहे।
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            