 
                        
        भूमिहारों का मन टटोलने के लिए निकलेगी जदयू की टीम..गांव गांव दौरा
 
            
                शेखपुरा।
बिहार सरकार के सत्तारूढ़ प्रमुख पार्टी जदयू के द्वारा जातियों के मन को टटोलने के लिए टीम का गठन किया गया है। इस टीम का गठन मुख्यमंत्री की अगुवाई में की गई है और गांव-गांव जाकर टीम के द्वारा लोगों के मन की बात जानी जाएगी और इसका रिपोर्ट सीधा मुख्यमंत्री को किया जाएगा।

शेखपुरा और नालंदा जिले के लिए विधान पार्षद नीरज कुमार तथा जदयू राज्य परिषद सदस्य एवं नवादा जिला प्रभारी अंजनी कुमार सहित अन्य को टीम में शामिल किया गया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विधान पार्षद नीरज कुमार और अंजनी कुमार की टीम को नालंदा जिला और शेखपुरा जिले की जिम्मेवारी दी गई है।
टीम के द्वारा 10 तारीख से भूमिहार बहुल गांव का दौरा किया जाएगा और कई जगहों पर लोगों से मुलाकात कर सरकार की योजनाओं की जानकारी भी ली जाएगी और सरकार के प्रति लोगों के मन की बात को भी टटोला जाएगा।
मुख्यमंत्री के निर्देशन पर इन लोगों के द्वारा इस की रिपोर्ट भी बनाई जाएगी और लिखित रूप से रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सुपुर्द किया जाएगा।
इसकी जानकारी देते हुए जदयू नवादा जिला प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि नालंदा जिला में बेलछी, लोहरा, प्यारेपुर, नई पोखर, दरवेशपुर, मगढा इत्यादि गांव का टीम दौरा करेगी।
जबकि शेखपुरा जिले में करंडे, वर्मा, पैन, मालदह मेहुस, शेरपर, नरसिंहपुर, नीमी इत्यादि गांव का टीम दौरा करेगी।
टीम का यह दौरा 10 जनवरी से शुरू हो जाएगा। टीम के इस दौरे को लेकर लिस्ट जारी कर दिया गया है तथा गांव के लोगों से संपर्क भी साधने का काम किया जा रहा है।
 
                                
                                
                                                
2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सवर्णों की नाराजगी की वजह को भी टीम टटोली और वर्तमान समय में केंद्र सरकार के द्वारा 10% आरक्षण के प्रस्ताव पर भी लोगों के मन की बात जान कर जदयू मुखिया नीतीश कुमार को इसका रिपोर्ट किया जाएगा।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            