• Friday, 22 November 2024
जाने क्यों इस गांव में लगा सबसे बड़ा हेल्थ कैम्प…

जाने क्यों इस गांव में लगा सबसे बड़ा हेल्थ कैम्प…

DSKSITI - Small

शेखपुरा

जिला शेखपुरा के प्रखंड बरबीघा के राजौरा गावं में स्वास्थ मेला का आयोजन किया गया | जिसके तहत सभी विभाग का स्टॉल लगाया गया ताकि सरकार के सभी कार्यक्रम आमजनता को सहज एवम् सुलभ तरीके से उपलब्द हो सके |


इस मेले का उद्घाटन जिला पदादिकारी के कर कमलो द्वारा किया गया | उक्त मेले में जीजिका के द्वारा भी स्टॉल लगाया गया और रोज़ी ग्रामसंगठन का मासिक बैठक किया गया जिस बैठक में जिला पदादिकारी ने भाग लेकर जीविका दीदियो का उत्साह वर्धन कियाऔर उनसे यह जानने का प्रयास किया कि जीविका समूह से जुड़ कर उन्हें क्या फायदा हुआ है |

इसके साथ ही जीविका समूह से जुडी दीदियो के द्वारा पोषण संबंधित खाद्य समूहों का प्रदर्शन किया गया जिसमे व्यस्को के लिए 10 खाद्य समूह में से 7 खाद्य समूह एवं बच्चो के लिए 7 खाद्य समूह में से 4 खाद्य समूह 24 घंटे के अन्दर लेने को लेकर प्रदर्शनी लगाई गई और SJY के दीदियो ने अपना दुकान लगाकर समोसा, लिट्टी, गठिया, सत्तू, श्रृंगार का समान इत्यादि तथा सुखसागर उत्पादक समूह अरिअरी के दीदियो ने लहसुन, प्याज, अदरक एवं मिर्च के पाउडर की भी बिक्री की |

जीविका के द्वारा 24/10/2019 को आयोजित होने वाले रोजगार सह मार्गदर्शन मेला प्रभाभी मंत्री श्री श्रवण कुमार (ग्रामीण विकाश मंत्री ) के द्वारा है जिसके लिए मुक्त मेला में कौशल पंजी आये हुए युवको और युवतियों को परामर्श करते हुए भारगाया और रोजगार श मर्दर्शन मेला में आने के लिए बताया गया |


DSKSITI - Large

जिला परियोजना प्रबंधक, अनीशा द्वारा जिला में चल रहे जीविका परियोजना अंतर्गत सभी कार्यक्रमों की जानकारी जिला पदादिकारी को विस्तृत रूप से दी गई | इस मेला में जीविका जिला कार्यालय से अमरजीत कुमार ,निरंजन कुमार एवं आमोद कुमार तथा बरबीघा प्रखंड से बीपीएम धर्मेन्द्र केशरी तथा प्रखंड के सभी जीविका परियोजना कर्मी और कैडर उपस्थित रह कर कार्यक्रम को सफल बनाये |

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From