• Friday, 22 November 2024
जल-जीवन-हरियाली दिवस पे हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत

जल-जीवन-हरियाली दिवस पे हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत

DSKSITI - Small

शेखपुरा

इनायत खान जिलाधिकारी शेखपुरा के अध्यक्षता में आज समाहरणालय के मंथन सभागार में जल-जीवन-हरियाली दिवस मनाया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को बिहार सरकार के आदेश के आलोक में जल-जीवन-हरियाली दिवस मनाया जायेगा। यह योजना जन-जन से जुड़ा हुआ है इसलिए इसकी सफलता के लिए जन-जन को जागरूक करना होगा।

DSKSITI - Large

आज जिले के सभी अधिकारी और कर्मी इस योजना को अमल में लाने के लिए अपने कार्यालय और घरों से इसका शुभारंभ करें। जल-जीवन-हरियाली दिवस के अवसर पर सौर ऊर्जा उपयोग के प्रोत्साहन एवं ऊर्जा की बचत पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि अपने कार्यालयों और घरों में अनावश्यक बल्व, पंखें, नल का टाॅप आदि खुला न रखें। दिन में सूर्य के प्रकाश का अधिकतम उपयोग करें, और अनावश्यक बिजली के उपकरणों को बंद रखें। जिलाधिकारी ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली एक महत्वपूर्ण और महत्वकांक्षी बिहार सरकार की योजना है। आज सभी अधिकारी और कर्मचारी इसकी सुरूआत अपने कार्यालय में छोटे-छोटे पौधे लगाकर करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सेल्फी प्वाइंट को फीता काटकर उद्घाटन किए। जल-जीवन-हरियाली दिवस को यादगार बनाने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों को निदेश दिए कि इस योजना को व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए अपने स्तर पर स्थानीय नागरिकों को भी जागरूक करें। इसमें बिजली खपत को कम करने एवं सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कई उपाय बतायें गयें। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् शेखपुरा एवं बरबीघा को निदेश दिया गया है कि सुनिश्चित करें कि कहीं भी दिन में बिजली का बल्व नहीं जलें। सत्येंद्र कुमार सिंह उप विकास आयुक्त, ने जल जीवन हरियाली योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दिए। उन्होंने कहा कि सोलर ऊर्जा के उपयोग से प्रदूषण में कमी आयेंगी जिससे हमारा स्वास्थ्य बेहतर होगा। नल जल योजना को दुरूपयोग करने के लिए कई निदेश दिए। उन्होंने कहा कि जल के बर्वादी से ही जल संकट उत्पन्न होता है, जिससे स्थानीय लोग कुप्रभावित हो रहे है। डी॰आर॰डी॰ए॰ निदेशक सत्येंद्र त्रिपाठी ने भी इस योजना के बारे में सरकार के दिशा निर्देश से अवगत कराया। आज की बैठक में हरिशंकर राम जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, वीर कंुवर सिंह सिविल सर्जन पदाधिकारी, के॰के॰ यादव अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, राकेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, शशिकांत आर्य वरीय कोषागार पदाधिकारी, प्रशांत कुमार उप निर्वाचन पदाधिकारी, राकेश कुमार जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, लाल बच्चन राम जिला कृषि पदाधिकारी के साथ-साथ जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थें।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From