 
                        
        गज्जब हो गया!! शेखपुरा जेल में छापेमारी के दौरान सामान्य ज्ञान रत्न सागर जप्त..
 
            
                शेखपुरा।
प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार राज्य के जिलों में छापेमारी के तहत मंडल कारा में भी छापेमारी की गई। रविवार को हुई इस छापेमारी में जेल में वैसे तो किसी प्रकार के अति गैरकानूनी सामान बरामद नहीं हुआ परंतु एक सामान्य ज्ञान रत्न सागर पुस्तक बरामद की गई।
यह छापेमारी से जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह एवं पुलिस कप्तान दयाशंकर के नेतृत्व में की गई।
जेल में हुई छापेमारी के दौरान जेल की एक एक वार्ड को खंगाला गया और छानबीन की गई।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जेल से सामान्य ज्ञान सागर किताब एक, खैनी का डिब्बा 12, खैनी का पुड़िया 8, कागज पे मोबाइल नंबर लिखा हुआ 5 बरामद किया गया। जबकि एक ड्राइविंग लाइसेंस जप्त कर लिया गया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!

 
                                                                                                                                            