 
                        
        मद्यपान, ध्रूमपान के खतरे को लेकर क्वारन्टीन पे केयर इंडिया का जागरूकता अभियान
 
            
                शेखपुरा
जिला प्रशासन के निदेशानुसार बुधवार को जिले के सभी प्रखंड में रह रहे प्रवासियों को केअर इंडिया के टीम द्वारा मद्यपान, धूम्रपान एवं गुटखापान से होने वाले कुप्रभावों के बारे में जागरूक किया गया।


 
                                
                                
                                                विभिन्न प्रखंड प्रबंधक द्वारा बताया गया कि इन सब नशीले पदार्थों के सेवन से मानव शरीर की रोगनिरोधी क्षमता में कमी आती है साथ ही मानसिक संतुलन पर बुरा असर पड़ता है। कोरोना के संक्रमण होने की स्थिति में इस प्रकार की आशक्ति होने की स्थिति में जानलेवा भी हो सकता है।
क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों को व्यक्तिगत साफ सफाई एवं हैंड वाशिंग के 6 स्टेप के बारे में भी विस्तार से बताया गया। शेखपुरा में मीनाक्षी गौतम, बरबीघा में अमन कुमार, चेवाड़ा में राजेश कुमार, शेखोपुरसराय में नवीन नाथ तिवारी, घटकुसुम्भा में रवि प्रकाश एवं अरियरी में डॉली कुमारी ने सभी प्रवासियों का उत्साहवर्द्धन किया।
केअर इंडिया के टीम लीड द्वारा बताया गया कि इस तरह के आयोजन से क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों का मनोबल को बढ़ावा मिलता है और वो कोरोना से लड़ने की मुहिम में समाज में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं।

इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            