• Sunday, 20 April 2025
इस बात को लेकर जदयू की बैठक में जमकर बवाल हो गया

इस बात को लेकर जदयू की बैठक में जमकर बवाल हो गया

stmarysbarbigha.edu.in/

शेखपुरा

शेखपुरा में बुधवार को श्याम सरोवर पार्क में जदयू के द्वारा रैली की तैयारी को लेकर एक बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में शेखपुरा विधानसभा और बरबीघा विधानसभा के प्रभारी मुन्ना सिद्दीकी एवं डॉ राकेश रंजन भी शामिल हुए। बैठक तो रैली की तैयारी को लिए थी परंतु बैठक में जदयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया।

हंगामा करने वालों में जिला प्रवक्ता डॉ महेश प्रसाद एवं भगवान् कुशवाहा सहित अन्य लोग शामिल है। इन लोगों ने हंगामा सांसद ललन सिंह और मंत्री अशोक चौधरी के प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर कुशवाहा की हत्या पर मातम पुर्सी के लिए नहीं आने और कांग्रेस विधायक सुदर्शन कुमार के यहां भोज में जाने पर किया।

DSKSITI - Large

डॉ महेश प्रसाद ने बताया कि नंदकिशोर कुशवाहा समता पार्टी के समय से ही नीतीश कुमार के भक्त रहे हैं और ऐसे में उनकी हत्या पर भी पार्टी ने संज्ञान नहीं लिया। इतना ही नहीं कुछ ही दूरी पर कांग्रेस विधायक के भोज में शामिल होने के लिए नेता पहुंचे और उस भोज में नंदकिशोर कुशवाहा के हत्या के मामले में आरोपित एक व्यक्ति के पिता भी शामिल थे।

पार्टी के लिए इससे बड़ी दुर्भाग्य की स्थिति क्या हो सकती है। बैठक में जमकर नारेबाजी भी हुई। बैठक में विधायक रणधीर कुमार सोनी, जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार, प्रोफेसर राजेंद्र यादव, शिवजी यादव, साकेत कुमार सहित अन्य लोग भी शामिल थे। सभी के समझाने बुझाने पर भी लोगों का गुस्सा नहीं थमा। बताया जा रहा है कि इस मामले में पटना से मोबाइल पर संपर्क किए जाने पर एक बड़े नेता द्वारा आश्वासन मिलने पर बैठक की शुरुआत हो सकी।

new

SRL

adarsh school

Mukesh ji

Share News with your Friends

Comment / Reply From