 
                        
        28 अप्रैल को आईटीआई की परीक्षा
 
            
                शेखपुरा
बिहार सरकार के द्वारा आईटीआई पढ़ाई के लिए चयनित करने हेतु जांच परीक्षा में पांच हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस परीक्षा के लिए शेखपुरा नगर और बरबीघा नगर में कुल नौ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

जिसमें 28 अप्रैल को परीक्षा का आयोजन किया जाना है। एक पाली में ही इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी नंदकिशोर राम ने बताया कि शहर के आर डी कॉलेज, महिला कॉलेज, इस्लामिया उच्च विद्यालय, डीएम उच्च विद्यालय, मुरलीधर मुरारका बालिका उच्च विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय के साथ-साथ बरबीघा के प्लस टू उच्च विद्यालय, राज राजेश्वर उच्च विद्यालय एवं टाउन उच्च विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है एवं पुलिस बल को भी लगा दिया गया है जिनकी देखरेख में कदाचार मुक्त परीक्षा कराई जाएगी।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            