 
                        
        अजब कोरोना का गजब जांच: पन्द्रह दिन बाद मोबाइल पर भेजा जांच रिपोर्ट
 
            
                शेखपुरा
अजब कोरोना जांच रिपोर्ट ही कह सकते हैं। हालत यह कि 15 दिन के बाद पॉजिटिव होने का रिपोर्ट आया तो गांव वाले हलकान हो गए। गांव वालों को पहले यह बताया ही नहीं गया था कि आपका रिपोर्ट नेगेटिव आया है कि पॉजिटिव। गांव वाले पूछते रह गए परंतु कुछ भी नहीं बताया गया। अचानक 15 दिन के बाद जांच रिपोर्ट भेज दिया गया। 15 दिनों तक पॉजिटिव लोग गांव में ही अपना सभी काम करते रहे। इधर उधर घूमते रहे।
क्या है पूरा मामला
कोविड-19 में इसे एक बड़ी लापरवाही भी कर सकते हैं। दरअसल शेखपुरा सदर प्रखंड के पैन गांव 17 अगस्त को कोविड-19 जांच के लिए कैंप लगाया गया था। 2 सितंबर को चार ग्रामीणों के मोबाइल पर पॉजिटिव होने की सूचना भेजी गई है। अब गांव वाले काफी परेशान नजर आ रहे हैं। पॉजिटिव मैसेज पाने वाले युवक गोपाल कुमार ने बताया कि विभाग से लगातार सूचना मांगे जाने पर किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली ।
 
                                
                                
                                                

आज अचानक उनके मोबाइल पर पॉजिटिव होने की सूचना दे दी गई है। जिससे गांव के लोग असमंजस में पड़ गए हैं।15 दिन के बाद ऐसे भी कोरोना से लोग ठीक हो जाते हैं अब 15 दिन के बाद मोबाइल पर जब पॉजिटिव होने का रिपोर्ट आ गया तो सभी लोग डरे हुए हैं। वैसे में स्वास्थ विभाग से भी संपर्क किया गया परंतु कोई सूचना नहीं दी गई। मोबाइल पर मैसेज में बताया गया है कि चिकित्सक से संपर्क करें और जानकारी लें परंतु चिकित्सक के द्वारा भी कोई जानकारी नहीं दिया जा रहा। विभाग ने बताया कि उनके पास 15 दिन के बाद जांच रिपोर्ट भेजे जाने के संबंध में कोई सूचना नहीं आई है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            