 
                        
        देहाती मुहावरे का अविष्कार: भ्रष्टाचार की टंकी आखिरकार फूटी गई
 
            
                देहाती मुहावरे का अविष्कार: भ्रष्टाचार की टंकी आखिरकार फूटी गई
शेखपुरा
भ्रष्टाचार की टंकी फूट ना । यह देहाती नया मुहावरा बना है। पहले कहा जाता था कि पाप का घड़ा एक दिन भरता है और वह फूट जाता है। अब एक नया मुहावरा बन गया है। भ्रष्टाचार की टंकी आखिरकार एक न एक दिन फूट ही जाती है।
जी हां, यह बिल्कुल सच है। भ्रष्टाचार की टंकी के फूटने का यह मामला सच है। ऐसा हुआ है शेखपुरा सदर प्रखंड के कटारी गांव में ।
कटारी गांव के वार्ड संख्या 7 में यह भ्रष्टाचार की टंकी फूट गई है। इसे आप देख सकते हैं।

                    दरअसल यह हुआ है रविवार की सुबह 8 बजकर 20 मिनट में । अचानक से पानी भरने के बाद भ्रष्टाचार की टंकी फूट गई और पानी नीचे गिरने लगा । गांव के लोग पहुंचे तो देखा कि यह तो नल जल योजना से बनी हुई टंकी के फूटने का मामला है।
गांव के लोग बता रहे हैं कि टंकी ऐसे फूटी है जैसे कोई गुब्बारा फूटता है। धराम से हुआ और टंकी फूट गई । उधर, नल जल योजना से इस टंकी के फूट जाने पर लोगों को पीने की पानी की परेशानी हो गई है परंतु गांव में अब इसके लिए एक अलग मुहावरा भी बन गया है कि नल जल योजना में भ्रष्टाचार की टंकी आखिरकार फूटी गई।
 
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            