 
                        
        देसी शराब का अवैध कारोबारी गिरफ्तार
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर देसी शराब निर्माण करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने का यह काम जिले के बाजितपुर गांव में किया गया। यहां से छापेमारी में सत्येंद्र कुमार नामक व्यक्ति को 4 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । जबकि शुभम कुमार नामक युवक भागने में सफल रहा।
 
                                
                                
                                                इसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहां से 7 लीटर देसी शराब बरामद की गई एवं 500 किलो अर्ध निर्मित देसी शराब को नष्ट किया गया। साथ ही शराब बनाने वाले कई उपकरण भी वहां से बरामद किए गए। जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बाजितपुर गांव में छापेमारी की गई तथा शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
इससे पूर्व शेखपुरा की पुलिस ने मुरारपुर गांव के मोड़ के पास सोनू कुमार नामक युवक को देसी शराब के पाउच के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन चेकिंग के अभियान के दौरान युवक बाइक से देसी शराब पहुंचाने के लिए जा रहा था। चेकिंग में धरा गया और गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            