
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बेटियों ने दिखाया अपना दम

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बेटियों ने दिखाया अपना दम
शेखपुरा
बुधवार को शेखपुरा के अभ्यास स्कूल में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्थापना दिवस को लेकर इस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 31 जुलाई को प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

इसमें प्रखंड स्तरीय चयनित प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रतिभागी सम्मिलित हुए । इस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ उप विकास आयुक्त, वरीय उप समाहर्ता एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया। खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान 100 मीटर, 400 मीटर दौड़, रस्साकशी, कबड्डी, पेंटिंग, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में मीडिया प्रभारी पंकज कुमार सहित 20 सदस्य शिक्षकों की समिति बनाई गई । वहीं कबड्डी का नेतृत्व राकेश कुमार, शशि रंजन, कुमार गौरव कुमार के द्वारा किया गया । रस्साकशी खेल विशाल कुमार और परशुराम सिंह के नेतृत्व में कराया गया। ट्राई साइकिल का आयोजन मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में हुआ। इंडोर गेम में निबंध, भाषण, पेंटिंग में निर्णायक मंडल में सूरज सिन्हा, ललन कुमार, ब्रजेश कुमार, विनोद कुमार, अतुल सिंह, राखी सिंह, अनामिका एवं अन्य शिक्षक शामिल हुए।

कबड्डी प्रतियोगिता में शेखपुरा प्रखंड बालक और बालिका वर्ग में विजेता रहा। पेंटिंग प्रतियोगिता में संस्कार पब्लिक स्कूल के छात्र को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। निबंध प्रतियोगिता में ऊषा पब्लिक स्कूल के छात्र श्याम असलम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। प्रियंका कुमारी द्वितीय , आदित्य तृतीय स्थान प्राप्त की। भाषण प्रतियोगिता में डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल की छात्रा जिया भारती प्रथम सहित रानू कुमारी द्वितीय और प्रिंस राज (इस्लामिया उच्च विद्यालय) तृतीय स्थान पर रहे। ट्राई साइकिल में वीरेंद्र कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें




Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!