 
                        
        बिस्कोमान में यूरिया खरीदने उमड़ी किसानों की भीड़ ने किया हंगामा, भाग खड़े हुए कर्मचारी
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा जिले में यूरिया का हाहाकार कम होने का नाम नहीं ले रहा। यूरिया खरीदने के लिए किसानों की इतनी बड़ी भीड़ उमड़ पड़ी कि बिस्कोमान के कर्मचारी ताला बंद कर भाग खड़े हुए। यूरिया खरीदने के लिए आए भीड़ में कुछ युवकों के द्वारा आपाधापी और कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार का मामला जब सामने आया तो कर्मचारी ने बिस्कोमान को ही बंद कर दिया। उधर, पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस के द्वारा कोई मदद नहीं मिली। जिसके बाद बिस्कोमान को बंद कर उर्वरक देना बंद कर दिया गया।

इस संबंध में मौके पर कई महिलाओं ने बताया कि सुबह उठकर वे लोग लाइन में लग गए परंतु कुछ युवक आए और लाइन को तोड़कर यूरिया खरीदने लगे । भारी भीड़ और आपाधापी हो गई। वहीं बिस्कोमान कर्मी पीके चक्रवर्ती ने बताया कि वे अकेले यहां काम करते है। पुलिस को सूचना दी गई की भीड़ को संभालने में मदद किया जाए। परंतु पुलिस ने कोई मदद नहीं की। इतनी बड़ी भीड़ को संभालना मुश्किल हो रहा था। लोग मारपीट पर उतारू हो रहे थे तो काउंटर को बंद करना पड़ गया।
                                                        
                                
                                     
                                
                                
                                                इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            