 
                        
        दो गांवों के बीच विवाद में तिलक फलदान देने जा रहे लोगों से मारपीट, लूटपाट
 
            
                दो गांवों के बीच विवाद में तिलक फलदान देने जा रहे लोगों से मारपीट, लूटपाट
शेखपुरा
शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत डीहकुसुंभा गांव में गुरुवार की रात्रि तिलक फलदान देने जा रहे लोगों के साथ मारपीट और लूटपाट की गई। मारपीट की यह घटना भदोसी गांव निवासी सुरेंद्र राम सहित अन्य के साथ हुआ है। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। विवाद का कारण स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है परंतु पहले से भी विवाद होने की बात कही जा रही है। वहीं दोनों पक्षों में विवाद होने के बाद पुलिस भी स्वीकार रही हैं।

इस मामले में थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा अलग-अलग दावा किया जा रहा है जबकि पीड़ित सुरेंद्र राम का दावा है कि वे तिलक देने के लिए नालंदा जिले के मानचक गांव जा रहे थे इसी दौरान डीहकुसुंभा गांव के पास रोक करके उसी गांव के कई लोगों ने तिलक वालों से मारपीट की और तिलक फलदान देने जा रहे सभी सामग्री लूट लिया जिसमें जेवरात इत्यादि भी शामिल है।
                    तीन लाख की सामग्री लूटने की बात कही जा रही है। वहीं बातया कि गया तिलक में शामिल बाइक सवार और गांव के चौराहे पर  रुके युवाओं में पहले विवाद हुआ उसके बाद गांव से लोगों को बुला कर तिलक जा रहे लोगों से बेरहमी से मारपीट की गई।
                                                        
                                
                                     
                                
                                
                                                उधर, इस संबंध में कोरमा थाना अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से किसी के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। विवाद के कारणों का भी स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है। आवेदन देने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। 
                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            