• Wednesday, 15 May 2024
अगर आपको है नौकरी की तलाश तो बायोडाटा लेकर जॉब मेला में पहुंचे

अगर आपको है नौकरी की तलाश तो बायोडाटा लेकर जॉब मेला में पहुंचे

DSKSITI - Small

अगर आपको है नौकरी की तलाश तो बायोडाटा लेकर जॉब मेला में पहुंचे

शेखपुरा

यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो बायोडाटा बनवा लीजिए । बायोडाटा बना कर सारे कागजात के साथ रखिये। यहां नौकरी देने के लिए मेला लग रहा है। यहां हाथों-हाथ नौकरी देने की व्यवस्था की गई है। दरअसल यह पूरी तैयारी बिहार सरकार के श्रम विभाग के द्वारा की गई है। श्रम विभाग के द्वारा जिले में नौकरी के लिए कैंप लगाया जाता है। प्राइवेट कंपनियों के द्वारा इसमें इंटरव्यू लेने के बाद डायरेक्ट जॉइनिंग दी जाती है।

इसी को लेकर शेखपुरा में फिर से यह तैयारी हो रही है। इसकी जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क प्रभारी पदाधिकारी सोनी कुमारी ने बताया कि 12 अप्रैल को शेखपुरा जिले के डीआरसीसी भवन परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। रोजगार मेला में विभिन्न पदों के लिए युवाओं का इंटरव्यू होगा और नौकरी दी जाएगी।

बताया कि उत्तर प्रदेश की कंपनी के द्वारा युवाओं को नौकरी देने के लिए

जिला निबंधन-सह-परामर्श केंद्र, शेखपुरा में रोजगार-सह-मार्गदर्शन कैम्प का आयोजित किया जा रहा है। जिसमें टेस्को रेनवेल इनरर्जी सोल्यूशन उत्तर प्रदेश के द्वारा विभिन्न प्रकार के रिक्तयों की कुल सं॰- 88 पदों पर योग्य आवेदकों का चयन किया जायेगा।

उनके द्वारा
Computer Opertor,
Tele Caller,
Hr Genral,
Assistant Business Manager,
Website/Software Developer,
DSKSITI - Large

Technical Support Executive,
Digital Marketing Executive,

पद के लिए चयनित किया जायेगा। उक्त कैम्प में भाग लेने के लिए सभी छात्र/छात्रा को मैट्रिक, इन्टर, डीसीए, ग्रेजुऐशन, बीसीए, एमसीए, बीटेक, आई॰टी॰ आई॰/डिप्लोमा सर्टिफिकेट का होना अत्यंत ही आवश्यक है।

इच्छुक आवेदन दिनांक 12.04.2022 को जिला नियोजनालय, शेखपुरा के कार्यालय में अद्ययतन बाॅयोडाटा के साथ उपस्थित हो सकतें है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From

You May Also Like