 
                        
        चरित्रहीन का आरोप लगाकर पति ने घर से निकाला, दर-दर भटक रही है महिला
 
            
                शेखपुरा
पुलिस अधीक्षक से लेकर कई पुलिस पदाधिकारी और महिला थाना में लगातार गुहार लगा रही एक महिला की सुनवाई कहीं नहीं हो रही। महिला को उसके पति ने ही चरित्रहीन का आरोप लगा कर घर से निकाल दिया। वह महिला इस वजह से दर-दर की भटक ठोकरे खा रही है। उसे कहीं आश्रय नहीं मिल रहा है। महिला कभी अपने रिश्तेदार के यहां तो कभी इधर उधर रहने को मजबूर है।

 
                                
                                
                                                इसी क्रम में सोमवार को महिला न्याय की गुहार को लेकर पुलिस अधीक्षक दयाशंकर से मिलने आई परंतु चुनाव कार्य में व्यस्त रहने से मुलाकात नहीं हुई। महिला का आवेदन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जमा किया गया है। पीड़ित महिला अर्चना कुमारी ने बताया कि उसकी शादी कसार थाना के कमलबीघा गांव निवासी ललन कुमार के साथ हुई थी। ढाई साल और एक साल का दो बच्चा भी है । पति के द्वारा चरित्रहीन का आरोप लगाकर घर से भगा दिया गया है लगातार उसको इसके लिए मारपीट भी झेलनी पड़ी है । इस लांछन की वजह से उसे समाज में भी परेशानी झेलनी पड़ रही है और रिश्तेदारों के यहां जैसे तैसे जीवन यापन हो रहा है । पति के द्वारा लगातार मारपीट भी उसके साथ किया जाता था । इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई है। पुलिस थाना में भी इसकी लेकर आवेदन दिया गया था। महिला थाना में लिखित शिकायत करवाया गया था परंतु पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है और वह दर बदर की ठोकरें खा रही है।


इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            