• Saturday, 23 November 2024
लोकसभा चुनाव। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी चुनाव तैयारी के दिये निर्देश

लोकसभा चुनाव। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी चुनाव तैयारी के दिये निर्देश

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

एच॰आर॰निवासन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के द्वारा आज विडियों कन्फेसिंग के माध्यम से अगामी लोकसभा निर्वाचन की तैयारी के संबंध में कई निर्देश दिये। जिला में 14 कैम्पस अम्बेसडर नामित किये गये है। इसके अलावे फ्यूचर  वोटर क्लब 36,चुनाव पाटशाला 208 जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर से क्रमशः 1 एवं 02 ई॰एल॰सी॰ को गोद लिया गया है। जिला में 1824 दिव्यांग जन को निर्वाचकों के लिए चिंहित किया गया है। दोहरी प्रविष्टि वाले निर्वाचकों को चिन्हित कर 1068 निर्वाचकों को विलोपित किया गया है। 18 से 21 वर्ष के कुल 3160 प्रपत्र छः प्राप्त किया गया है। मृत एवं स्थानांतरित 3909 निर्वाचकों को विलोपित किया गया है।

 6672 महिलाओं के द्वारा प्रपत्र छः प्राप्त किया गया है जिले में महिलाओं की संख्या में 3379 वृद्धि हुई है। 18 से 19 आयु वर्ग के कुल 3160 प्रपत्र प्राप्त किये गये है। शेखपुरा में मतदाता सूची में लिंगानुपात 884 से बढकर 898 हो गया है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2019 को समाहरोह पूर्वक मनाया जायेगा जिसमें नव मतदाताओं को इपिक कार्ड एवं मतदान के लिए संकल्प दिलाया जायेगा।

DSKSITI - Large

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिला में नाम दर्ज करने के लिए प्रपत्र छः में 11185 तथा प्रपत्र सात में 4260, प्रपत्र आठ में 544 एवं प्रपत्र आठ क में 367 निर्वाचकों का आवेदन प्राप्त किया गया है जिसकों 26.12.2018 तक निष्पादित कर दिया जायेगा। इस वर्ष  च्ॅक्ै (दिव्यांग) मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने एवं वापस घर पहुँचाने के लिए परिवहन पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। निर्वाचन आयोग का मुख्य लक्ष्य है कि कोई भी (दिव्यांग) मतदाता मतदान करने से चुके नहीं, इन मतदाओं को पंक्तिवद्ध नहीं कर सीधे मतदान कराना है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी के कार्याे पर संतोष जताया।विडियों कन्फेसिंग में राकेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी, संजय कुमार भूमि सुधार उप समाहत्र्ता, प्रशांक शेखर उप निर्वाचन पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसार जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थें।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

hr

Comment / Reply From