 
                        
        भीषण हादसा: ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत
 
            
                चेवाड़ा
जिले के चेवाड़ा में भीषण हादसा रविवार की सुबह में तब हुआ जब ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक ट्रैक्टर पर सवार था। इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया कि यह घटना करंडे थाना के कपासी गांव में घटी है।
 
                                
                                
                                                ग्रामीणों से मिली सूचना में बताया गया है कि गांव के ही रामधूनी सिंह का 30 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार ट्रैक्टर पर जा रहा था। तभी गांव के पास संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर गड्ढे में पलट गई। ट्रैक्टर के पलटने से उसमें सवार कृष्णा कुमार की मौत हो गई। मौत के बाद गांव के लोगों ने ट्रैक्टर के नीचे दबी उसकी लाश को निकाला।
हादसा इतना भयानक था कि गड्ढे के नीचे ट्रैक्टर का चारों पहिया उपर हो गया और उसी में दब कर कृष्ण की मौत हो गई। गांव वालों के सहयोग से लाश को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला गया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार झा ने बताया कि गांव वालों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए पार्थिव शरीर को सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            