 
                        
        सावधान : चिपका दिया गया है होम क्वरंटाइन का पोस्टर, 11000 प्रवासी श्रमिक आए
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा जिले में क्वारन्टीन होने वाले प्रवासी श्रमिकों के घरों के आगे पोस्टर चिपका कर लोगों को सावधान रहने और सतर्क रहने के लिए कहा गया है घरों के आगे पोस्टर का काम चिपकाने का काम पोलियो सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा घर-घर जाकर किया जा रहा है।


कोरोना वायरस के विश्वव्यापी संकट के कारण दूसरे राज्यों से जिले में प्रवासी नागरिकों का आने का क्रम चल रहा है ।अभी तक विभिन्न शहरों से ट्रेन के माध्यम से 11,000 से ज्यादा प्रवासी नागरिक जिले में आए हैं रेड जोन वाले को प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रखा गया है।
 
                                
                                
                                                14 दिनों की अवधि पूर्ण करने के बाद 4407 प्रवासी नागरिक को 7 दिनों का होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेजा गया है। अभी प्रखंड स्तरीय quarantine कैंपों में 5181 प्रवासी निवास कर रहे हैं ।
विभिन्न प्रखंडों से 14 दिनों की अवधि अवधि पूर्ण करने वाले प्रवासी नागरिकों की संख्या प्रखंड वाई इस प्रकार है अरीअरी 676, शेखपुरा 1257, बरबीघा 742, चेवाडा 336, शेखोपुर सराय 1034 और घाट कुसुंबा प्रखंड में 362 कुल 4407 प्रवासी नागरिक टेंपो से छुट्टी दे दी गई है।
अभी विभिन्न प्रखंडों के कैंपों में रहने वाले प्रवासी नागरिकों की संख्या अरियरी 811, शेखपुरा 1116, बरबीघा 1331, चेवाडा 790, शेखोपुर सराय 598 और घाट कुसुंबा 535 प्रवासी नागरिक विभिन्न कैंपों में निवास कर रहे हैं।


इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            