 
                        
        होली और शब-ए-बारात साथ साथ, प्रशासन अलर्ट, मजिस्ट्रेट तैनात
 
            
                होली और शब-ए-बारात साथ साथ, प्रशासन अलर्ट, मजिस्ट्रेट तैनात
शेखपुरा
जिलाधिकारी इनायत खान की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन मंथन सभागार में मंगलवार को किया गया। शांति समिति की बैठक में होली और शब-ए-बारात की लोगों को शुभकामनाएं जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिया गया। साथ ही सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के लिए भी कहा गया।
29 और 30 मार्च को होली होने और शब-ए-बारात भी मनाए जाने को लेकर शांति समिति की बैठक में विचार-विमर्श हुआ। दो समुदायों के अलग-अलग पर्व होने की वजह से सभी अधिकारियों को सतर्क और सावधान रहने के लिए कहा गया। शांति समिति की बैठक में सभी पर्वों को शांतिपूर्ण भाई चारे के साथ मनाने की लोगों से अपील की गई। होली पर अश्लील गीत बजाने वालों पर कार्रवाई किए जाने पर ही विमर्श हुआ और कठोर दंड देने की बात कही गई।
सभी संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती पुलिस अधिकारी के साथ की गई है अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर समय पर रहने के लिए सभी को कहा गया है। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के साथ-साथ अनुमंडल पदाधिकारी निशांत अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए और बड़ी संख्या में लोग भी उपस्थित रहे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            