 
                        
        तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कई बाइकों में मारी टक्कर, उड़े परखच्चे
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा के मुख्य बायपास रोड में एक तेज रफ्तार ईट लदे ट्रैक्टर ने कई बाईकों में टक्कर मार दी और बाइक के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में ट्रैक्टर का भी नुकसान हुआ। हालांकि इस घटना में लोगों को मामूली चोटें लगी। हादसा शेखपुरा बाईपास में जेल गेट के पास हुआ।


 
                                
                                
                                                हादसा सड़क किनारे खड़ी बाइक में ट्रैक्टर की टक्कर मारने से हुआ। हादसे में बाइक सवार युवक मामूली रूप से जख्मी हुए। चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में मिली जानकारी में बताया गया है कि ट्रैक्टर तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे कुरियर कंपनी के बाइक में टक्कर मार दी। इस टक्कर से चार बाइक को काफी नुकसान हो गया और उसके परखच्चे उड़ गये ।

बाद में लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना देकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों की मानें तो ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में था। पुलिस ने चालक बबलु पासवान को हिरासत में ले लिया है।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            