 
                        
        स्वास्थ्य योजनाओं को लेकर विकाश मित्रों के साथ बैठक
 
            
                बरबीघा
बरबीघा प्रखंड में सभी विकाश मित्रों के साथ स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से बैठक की गई बैठक में पिरामल फाउंडेशन के नीरज कुमार द्वारा बताया गया सरकार द्वारा बहुत सारे स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन सही जानकारी के अभाव में लोगो तक इसका फायदा नहीं पहुच पा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार प्रयास भी किया जा रहा है। अगर सभी विभागों के आपसी तालमेल बैठाते हुए काम किया जाए तो निश्चित रूप से अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुचाया जा सकता है। इसी उद्देश्य के साथ विकाश मित्रों के साथ बैठक किया गया जिसमें प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, सम्पूर्ण टीकाकरण, WIFS कार्यक्रम,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि विषयों पर जानकारी दी गई। इस बैठक में WHO के SMO डॉ0 बाला प्रसाद द्वारा सम्पूर्ण टीकाकरण पर विशेष रूप से चर्चा की गई और बताया गया कि बरबीघा प्रखंड 85 प्रतिशत टीकाकरण का अच्छादन है जिसको आपलोग के सहयोग से 100 प्रतिशत करने में मदद मिलेगी।

और जानकारी देते हुए बताया गया कि आशा द्वारा आपके कार्यक्षेत्र में बच्चों और गर्भवती महिलाओं का सर्वेक्षण किया जाएगा जिसमें आपलोग अपने स्तर से छुटे हुए लोगों को नाम जुड़वाने में सहयोग करें ताकि वो टीका से वंचित न रह जाये। और जब सभी लोगों को टीकाकरण होगा तो शिशु मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर में भी कमी आएगी। इस बैठक में प्रखंड स्वच्छता समन्वयक राजीव कुमार, WHO के मॉनिटर प्रशांत कुमार आदि उपस्थित रहे।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            