 
                        
        सर गाड़ियों में बहुत गंदा-गंदा गाना बजता है, किसी तरह रोकिए, प्लीज
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा में एक बहादुर बेटी नहीं समाज को एक नई दिशा देने को लेकर कदम बढ़ाया है। इस बहादुर बेटी ने गाड़ियों में बजने वाले अश्लील और दो अर्थी गानों पर रोक लगाने की मांग जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से की है । बेटी के द्वारा अधिकारियों को आवेदन दिया गया है । आवेदन में सार्वजनिक यात्री वाहनों सहित अन्य वाहनों में अश्लील गीत के बजाय जाने को लेकर एतराज किया गया है और इस पर रोक लगाने की मांग की गई है । होली के मौके पर इस में काफी वृद्धि भी देखी जा रही है और गंदे गंदे गाना बजाए जा रहा है । इन गानों को रोकने की मांग की गई है।

शेखपुरा शहर के महादेव नगर मोहल्ला निवासी राज कुमार मेहता की पुत्री रितिका कुमारी ने यह साहस दिखाया है और समाज की आंखें खोलने का प्रयास किया है। एक तरफ सामाजिक संगठन के लोग ऐसे गंभीर मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए थे वैसे में एक लड़की ने साहस का परिचय देते हुए अधिकारियों को आवेदन दिया है। रितिका कुमारी शेखपुरा के डीएवी स्कूल की छात्रा है और आवेदन देकर अश्लील गानों पर रोक लगाने की मांग की है। सामाजिक कार्यकर्ता और जीवन बीमा के अभिकर्ता बृजेश कुमार सुमन ने रितिका के इस साहस को सलाम करते हुए उसे एक साहसी लड़की बताया और कहा कि इससे समाज में और लोगों को कुरीतियों के खिलाफ लड़ने में आगे आने का हौसला मिलेगा।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            