• Saturday, 23 November 2024
हड़ताली 217 हाई स्कूलों के शिक्षकों पर गाज

हड़ताली 217 हाई स्कूलों के शिक्षकों पर गाज

DSKSITI - Small

शेखपुरा।

अपनी मांगों के समर्थन में हड़ताल कर रहे हाई स्कूलों के शिक्षकों पर गाज गिरने की तैयारी कर ली गई है। हड़ताली शिक्षक लगातार आंदोलन कर रहे हैं । जिससे मूल्यांकन का कार्य सहित अन्य कार्य प्रभावित हुआ है। एक तरफ जहां हड़ताली शिक्षक नहीं मान रहे तो दूसरी तरफ सरकार भी सख्ती दिखा रही है।

बिहार विधालय परीक्षा समिति के निर्देशों के आलोक में जिले में 217 शिक्षको पर गाज गिरनी तय है। ये सभी हाई स्कूल के हैं।

DSKSITI - Large

इन शिक्षको ने बिहार विधालय परीक्षा समिति और शिक्षा विभाग के आदेशो को धत्ता बताते हुए मैट्रिक के उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन में भाग नहीं लिया। शिक्षको ने कोपी मूल्यांकन कार्य का वहिष्कार हड़ताल के कारण कर रखा है। पूरे राज्य के भांति यहाँ के माध्यमिक विधालयो में कार्यरत शिक्षक 25 फ़रवरी से हड़ताल पर हैं। शिक्षक समान काम का सामान वेतन और सेवा शर्तो में सुधार की मांग को लेकर लगातार हड़ताल के दौरान धरना और प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस सम्बन्ध में अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के संसार इन सभी 217 हाई स्कूल के शिक्षको की सूचि तलब कर ली गयी है। सभी के खिलाफ निलम्बन और थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने का काम किया जा रहा है। निलम्बन का कार्य शिक्षको के सम्बन्धित नियोजन इकाई को करने की सिफारिश की गयी है। इसके पूर्व इंटरमिडीएट के कोपी मूल्यांकन कार्य का भी वहिष्कार करने वाले 30 से ज्यादा शिक्षको पर प्राथमिकी और निलम्बन की कार्रवाई की गयी है।

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Tags

Comment / Reply From