 
                        
        आदमी के लिए टैंकर से आता है पानी, चला जाता है खटाल में, रोड जाम
 
            
                शेखपुरा
शेखपुरा नगर क्षेत्र से बुधौली होते हुए अगबिल और गगौर जाने वाली सड़क को अगबिल के पास जाम कर दिया गया है।

जाम करने वाले महादलित टोले के लोग हैं। जाम कर रहे संजय मांझी,जनार्दन मांझी,चकरौती मांझी,चन्द्र मांझी इत्यादि ने बताया कि उनके टोले में पानी की भीषण समस्या है और उन लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा। पीने के पानी की मांग को लेकर जब प्रशासन से मांग की गई तो टैंकर के माध्यम से पानी भेजा जाने लगा परंतु टैंकर का पानी उनके टोले के लिए आता है और वही पानी बगल के एक खटाल में चला जाता है और उन लोगों को पानी नहीं मिल पाता।

बगल के खटाल में पानी जाने से रोकने के लिए उन लोगों ने आज प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए यह रोड जाम किया है। हालांकि स्थानीय लोगों के द्वारा रोड जाम खत्म कराने का प्रयास किया जा रहा है परंतु लोग मानने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं।
इस खबर को अपनों के बीच यहां से शेयर करें
 
                                
                                
                                                                            
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            
                                    
                 
            
            Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
 
                                                                                                                                            