• Friday, 22 November 2024
सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस में डीजे बजाने पर गोली ठोकने वाला कोर्ट में दोषी

सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस में डीजे बजाने पर गोली ठोकने वाला कोर्ट में दोषी

DSKSITI - Small

सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस में डीजे बजाने पर गोली ठोकने वाला कोर्ट में दोषी

शेखपुरा

शेखपुरा जिले में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान गोलीबारी की घटनाएं पिछले साल कई जगहों पर घटित हुई। इसमें जहां जदयू के एक नेता की हत्या कर दी गई थी वही 3 फरवरी 2020 को कसार थाना के मणिपुर गांव में पंकज कुमार नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । यह हत्या सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस में डीजे बजाने से मना करने को लेकर की गई थी।

इस मामले में न्यायालय के जिला जज जितेंद्र कुमार दुबे ने विसर्जन जुलूस में गोली मारकर हत्या के मामले में मणिपुर गांव निवासी धीरेंद्र पटेल को हत्या का दोषी करार दिया है। इस मामले में कई लोगों की गवाही के बाद दोषी करार दिया गया है। इस आशय की जानकारी लोक अभियोजक उदय नारायण सिन्हा ने दी।

बताया कि 12 लोगों को इसमें गवाही दी गई है। जिसमें पुलिस, डॉक्टर, मृतक के भाई इत्यादि शामिल है। गवाही के बाद सभी बिंदुओं पर सुनवाई हुई। जिसमें धीरेंद्र पटेल को दोषी करार दे दिया गया है। जिला जज के इस फैसले के बाद अब सजा के बिंदु पर सुनवाई होगी और फैसला सुनाया जाएगा।

 

DSKSITI - Large

new

SRL

adarsh school

st marry school

Share News with your Friends

Comment / Reply From